पशुपालन शुरू करने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

पशुपालन से जुड़कर कई लोग कमाने लगे हैं

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पशुपालन करके भी अधिक मुनाफा नहीं कमा पाते

पशुपालन करने से पहले हमें उसकी बारीकियां जानना बहुत जरूरी है

अगर आप कोई पशु पाल रहे हैं तो इन पांच बातों का ध्यान रखें

पशुपालन करते समय अच्छी नस्ल के पशुओं का ही चयन करें

पशुओं या पक्षियों को अच्छा पौष्टिक भोजन दें, तभी वे स्वस्थ रहेंगे और उनका विकास अच्छा होगा

पशुओं के आवास की साफ-सफाई और स्वच्छता बहुत आवस्यक है

पशुशाला में हमेशा ताजे पानी की व्यवस्था रहनी चाहिए

पशुओं की समय-समय पर पशु चिकित्सकों से जांच और टीकाकरण कराते रहें