जड़ महू रोग से गेहूं की फसल को बचाने के उपाय

Credit: pexels

रोग के कारण पौधे जड़ों से सूख रहे हैं और पीले पड़ने लगे हैं।

Credit: pexels

किसान संतोष मालवीय की 8 एकड़ में बोई गई फसल का आधा हिस्सा प्रभावित है।लगभग 50 किसानों की 500 एकड़ फसल इस रोग की चपेट में आ चुकी है।

Credit: pexels

किसानों का कहना है कि कृषि विभाग से कोई मदद या सलाह नहीं मिल रही।

पौधे का पीला पड़ना, जड़ों का सूखना, और धीमी वृद्धि इसके मुख्य लक्षण हैं।

Credit: pexels

किसानों ने कृषि विभाग से तत्काल सलाह और उपचार की मांग की है।

Credit: pexels

फसल पर जैविक कीटनाशकों का छिड़काव करें।

Credit: pexels

मिट्टी की जांच कर उचित पोषण और दवाओं का उपयोग करें।

Credit: pexels

किसान चाहते हैं कि विभाग जागरूकता अभियान चलाए और समस्या का समाधान करे।

Credit: pexels