सर्दियों में इन चारे की खेती से बढ़ाएँ दूध उत्पादन और पशुओं की सेहत
सर्दियों में इन चारे की खेती से बढ़ाएँ दूध उत्पादन और पशुओं की सेहत
सर्दियों में अन्य फसलों के साथ ही पशुओं का चारे की खेती की जाती है
इसलिए हम आपको पशुओं के लिए सर्दी में लगाने बाले कुछ चारे बता रहे हैं
सर्दी या रबी के मौसम में आम तौर पर बरसीम की खेती अच्छी मानी जाती है
बरसीम दुधारू पशुओं के लिए बेहद लाभदायक होती है और गर्मी भी देती है
लेकिन बरसीम के साथ ही जई तथा रिजका भी बेहद काम की चारा हैं
जई की खेती चारा और अनाज के पैदावार के लिए की जाती है
जई का चारा पशुओं की दूध पैदावार क्षमता में भी वृद्धि करता है