खेत और जंगल में चरते हुए ऐसे बीमारियों का शिकार बनते हैं पशु !
खेत-जंगल समेत खुले में पशुओं को चराना जितना लाभदायक है उतना ही जोखिमभरा भी है.
कई बार गाय-भैंस और भेड़-बकरी खुले में चरते समय अनेक बड़ी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं.
इसलिए ये बेहद जरूरी है कि पशु जहां भी खुले में चरने जा रहे हैं पशुपालक उस जगह पर पूरी नजर रखें.
क्योंकि खेत-जंगल और खुले मैदान में चरने के दौरान पशु हरी पत्तियां और तने को ही खाते हैं.
ऐसे में तने-पत्तिायों के साथ मिलकर उसमे खरपतवार भी शामिल हो जाती है.
और यही खरपतवार पशुओं में बहुत सारी बीमारियों की वजह बनने के साथ ही उनके उत्पादन को भी कम कर देती है.
कुछ मामलों में तो इस खरपतवार के चलते इससे पशुओं की मौत भी हो जाती है.
इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे पोस्ट मैं दी गयी है नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं