नवंबर में उगाएं पशुओं का पसंदीदा चारा, बूढ़ी गायों का भी बढ़ेगा दूध
इन दिनों देश में रबी सीजन की फसलें उगाई जा रही हैं
गेहूं और सरसों को रबी सीजन की खास फसल माना जाता है
आज हम आपको इन दिनों उगाए जाने वाले एक खास चारे के बारे में बताएंगे
नवंबर में आप बरसीम की खेती करके पशुओं के लिए चारे का इंतजाम कर सकते हैं
बरसीम की फसल को 6-8 बार काटा जा सकता है
बरसीम को हरे चारे की खास किस्मों में गिनती की जाती है
बरसीम को हरे चारे के तौर पर पशुओं को दिया जाता है, इसके कई फायदे हैं
यह पशुओं में प्रोटीन समेत कई जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है
बरसीम खिलाने से पशुओं की दूध देने की क्षमता भी बढ़ती है