रबी की बुवाई से पहले करें ये जरूरी काम, होगी तगड़ी पैदावार !

Credit: Pinterest

रबी की बुवाई का समय आ गया है, जिससे अच्छी पैदावार का रास्ता खुल सकता है।

Credit: Pinterest

बुवाई से पहले बीज का उपचार जरूरी है ताकि पैदावार में वृद्धि हो सके।

Credit: Pinterest

जैव उर्वरक का इस्तेमाल बीजों को पोषण और रोगों से सुरक्षा देता है।

Credit: Pinterest

250 मिली लीटर जैव उर्वरक को साफ पानी में मिलाएं।

Credit: Pinterest

तैयार घोल को 50-60 किलो बीज पर धीरे-धीरे डालें और मिलाएं।

Credit: Pinterest

जैव उर्वरक बीजों पर समान रूप से फैल जाए, इसे सुनिश्चित करें।

Credit: Pinterest

बीजों को 15-20 मिनट छोड़ें ताकि वे जैव उर्वरक सोख सकें।

Credit: Pinterest

जरूरत हो तो उपचारित बीजों को छाया में हल्का सुखाएं।

Credit: Pinterest

बीज तैयार हैं, बुवाई फटाफट शुरू करें।

Credit: Pinterest

थोड़े जैव उर्वरक से भी फसल की पैदावार में वृद्धि हो सकती है।

Credit: Pinterest

सही तकनीकों से किसान अपनी उपज और लाभ दोनों बढ़ा सकते हैं।

Credit: Pinterest

जैव उर्वरक से उपचारित बीज अच्छी और सजीव फसल सुनिश्चित करते हैं।

Credit: Pinterest