भैंस देने लगेगी बढ़िया दूध, बस इस तरह पूरी करें खुराक
भैंस का दूध बढ़ाने के लिए पशुपालक सब कुछ करते हैं
लेकिन भैंस की खुराक में कुछ बारीकियों का खयाल रखकर दूध बढ़ाया जा सकता है
सबसे पहली चीज तो ये कि भैंस को उम्र के हिसाब से खुराक देनी चाहिए
एक्सपर्ट बताते हैं कि भैंस को चारा खिलाने का समय को भी तय कर लें
इसके अलावा भैंस के खाने के नियम में बार-बार कोई बदलाव ना करें
भैंस को दोनों समय का खाना इस प्रकार से दें कि उसे भूखा ना रहना पड़े
भैंस की खुराक में अनेक तरह के दाने और खल भी मिलाना चाहिए
चारे में दाने और खल मिलाने से इसकी क्वालिटी एवं स्वाद, दोनों बढ़ते हैं
वहीं भैंस को जब भी दाना खिलाएं तो हमेशा उसको पीसकर ही खिलाएं