भैंस देने लगेगी बढ़िया दूध, बस इस तरह पूरी करें खुराक 

Credit: Pinterest

भैंस का दूध बढ़ाने के लिए पशुपालक सब कुछ करते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन भैंस की खुराक में कुछ बारीकियों का खयाल रखकर दूध बढ़ाया जा सकता है

Credit: Pinterest

सबसे पहली चीज तो ये कि भैंस को उम्र के हिसाब से खुराक देनी चाहिए   

Credit: Pinterest

एक्सपर्ट बताते हैं कि भैंस को चारा खिलाने का समय को भी तय कर लें

Credit: Pinterest

इसके अलावा भैंस के खाने के नियम में बार-बार कोई बदलाव ना करें

Credit: Pinterest

भैंस को दोनों समय का खाना इस प्रकार से दें कि उसे भूखा ना रहना पड़े

Credit: Pinterest

भैंस की खुराक में अनेक तरह के दाने और खल भी मिलाना चाहिए

Credit: Pinterest

चारे में दाने और खल मिलाने से इसकी क्वालिटी एवं स्वाद, दोनों बढ़ते हैं

Credit: Pinterest

वहीं भैंस को जब भी दाना खिलाएं तो हमेशा उसको पीसकर ही खिलाएं

Credit: Pinterest