Animal Care in Winter: अधिक दूध और पशुओं को बीमारी के लिए अभी करें ये इंतजाम
दुधारू पशु को जैसे ही कोई बीमारी लगती है तो सबसे पहले उसके दूध उत्पादन पर उसका असर दिखाई देने लगता है.
इतना ही नहीं पशु की ग्रोथ भी रुक जाती है. और इस सब का खामियाजा पशुपालक को आर्थिक नुकसान के रूप में इसको उठाना पड़ता है.
हालाँकि एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर समय रहते कुछ सावधानियां बरती जाएं तो इस तरह की परेशानी और नुकसान से बचा जा सकता है.
गाय-भैंस हो या भेड़-बकरी दूध देने वाले पशुओं को नवंबर में बेहद खास देखभाल की जरूरत होती है.
मीट के लिए पाले जा रहे पशुओं में भी इस मौसम में बहुत ग्रोथ होती है. इसलिए ये जरूरी है कि सर्दियों के महीने में पशुओं की बेहद खास देखभाल की जाए.
पशुओं की देखभाल के लिए करें ये 15 खास इंतजाम