Murrha Buffalo: डेयरी एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्रा भैंस की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. यही वजह है कि मुर्रा नस्ल को बुल्गारिया, फिलीपींस, मलेशिया, थाईलैंड, चीन, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, नेपाल, पूर्व यूएसएसआर एवं म्यांमार, वियतनाम, ब्राजील और श्रीलंका जैसे देशों में भी पाला जा रहा है.
दूध मुर्रा भैंस का है तो अच्छा होगा. लोकल बाजार की बात करें या डेयरी सेक्टर की तो मुर्रा भैंस के बारे में ये राय आम हो चुकी है. शायद यही वजह है कि दूसरे देशों में भी दवाई बनाने के काम में मुर्रा भैंस के दूध की डिमांड होने लगी है. दरअसल मुर्रा नस्ल हरियाणा की कही जाती है, लेकिन आज ये देश के सभी राज्यों में पाली जा रही है. विभिंन दूसरे देशों में भी मुर्रा भैंस पाली जाती हैं. डेयरी एक्सपर्ट की अगर मानें तो आज डेयरी में सबसे अधिक महंगा दूध मुर्रा भैंस का ही बिक रहा है.
इसका खानपान और देखभाल बेहद अच्छी रहे तो अधिक दूध देने के साथ ही मुर्रा भैंस का दूध क्वालिटी का होता है. आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में भी मुर्रा भैंस की बहुत डिमांड है. दूसरी बहुत ही खास बात ये है कि मुर्रा नस्ल के ब्रीडर से स्थानीय नस्ल की भैंसों की नस्ल सुधार का काम भी किया जा रहा है.
Also Read…Animal Care: खेत और जंगल में चरते हुए ऐसे बीमारियों का शिकार बनते हैं पशु !
ये है असली मुर्रा भैंस की पहचान
मुर्रा भैंस का रंग गहरा काला होता है. चेहरे और पैर के ऊपरी हिस्सों पर शायद ही कभी सफेद निशान हो सकते हैं, हालाँकि ये कोई जरूरी नहीं कि सफेद रंग हो.
सींग दूसरी भैंसों से अलग छोटा, कड़ा, पीछे और ऊपर की ओर मुड़ता हुआ और अंदर की ओर मुड़ता हुआ होता है. सींग कुछ हद तक चपटे होते हैं. जैसे-जैसे इसकी उम्र बढ़ती है सींग थोड़े ढीले हो जाते हैं लेकिन सर्पिल मोड़ बढ़ जाते हैं.
मुर्रा भैंस की आंखें काली, सक्रिय और उभरी हुई होती हैं. भैंसे में थोड़ी सिकुड़ी हुई होती हैं.
पूंछ काली या सफेद (अधिकतम 6 इंच) फेटलॉक जोड़ तक पहुंचने वाली लंबी पूंछ होती है.
भैंस में गर्दन लंबी और पतली होती है जबकि मेल भैंसे में मोटी और भारी गर्दन होती है.
कान छोटे, पतले और सतर्क होते हैं.
शरीर की लंबाई (सेमी में)
भैंस- 148, मेल भैंसा- 150.
वजन जन्म के समय (किलो)-
भैंस- 30, मेल भैंसा- 31.7
वयस्क का वजन (किलो)
भैंस- 350-700, मेल भैंसा- 400-800
मुर्रा भैंस का खानपान
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्रा भैंस को रबी में बरसीम, जई और सरसों का हरा चारा खिलाया जा सकता है. खरीफ में बाजरा, ज्वार और क्लस्टर बीन खिलाए जा सकते हैं. खली और दूसरे मिक्चर के साथ गेहूं और दाल का भूसा भी दिया जाता है.
Hello, I am Kulvant Singh. I have been doing journalism for 3 years. I have expertise in entertainment. I will tell you the latest news related to entertainment. My aim is to give you ‘useful news’. So that you remain updated with time, and can do something better in your life. Stay connected with https://www.24viral.com/ for the latest news. Thank you
1 thought on “Murrha Buffalo: अगर आप भी मुर्रा भैंस खरीदने जा रहे हैं तो जान लें उसकी ये बड़ी पहचान! –”